Wednesday, 14 March 2012

यः प्रीणयेत सुचरितै: पितरं स पुत्रो...


इस बार होली के बाद ही अपने घर जा सका घर ज्यादा दूर नहीं है कुल मिला के दिल्ली के अपने घर से पैतृक घर तक का रास्ता ठीक १४० किमी. है। सुबह- सुबह ही पहुँच गया था। माँ आँगन में बैठी सूप हाथों में लिए गेहूँ फटक रही थी। देखते ही मुस्करा कर खड़े होते हुए बोली- "आ गए बेटा"। मैं देख रहा था कि अब उनको  एकदम से उठने में भी दिक्कत होने लगी है। हाथ से अपने घुटनों को दबाते हुए, चेहरे पर दर्द के भावों को अपनी चिर परचित मुस्कराहट के पीछे छुपाती हुयी धीरे-धीरे खड़ी हो पायीं। उनको इस उम्र में इस तरह के भारी काम करते देख कर मेरा चित्त एक विचित्र वेदना से भर जाता है। यह जानते हुए कि हम चाहे कितना भी रोकें ये इस तरह के कामों को बंद नहीं करेंगी, चरणश्पर्श के बाद मैंने धीरे से कहा- "ये सब क्या करती रहती हो?"  मुस्कारते हुए बोलीं- "देख.. चना, सोयाबीन वगैरा मिक्स किया है.. अभी तेरे डैडी को भेजती हूँ चक्की पर.. पिसवा लायेंगे... आधा तुम ले जाना आधा भाई ले जाएगा।" बाहर जाकर डैडीजी को आवाज दी- "अरे कहाँ गए.. सुनते हो.. गाड़ी निकाल लो... गेहूँ तैयार हैं।" फिर वापस अन्दर आकर बोलीं- "कुछ खाया?... चाय बनवाऊँ या सीधे खाना ही खाओगे... हाँ तेरे लिए चंदियाँ और अनस्से बना के रक्खे हैं... जा.. जाके रसोई से ले आ।" 

होली पर गुजिया तो हर घर में बनतीं है, हमारी तरफ कहीं-कहीं अनस्से भी बनाए जाते हैं, चंदियाँ केवल अपनी नानी के घर में और अपने ही घर में मैंने देखी हैं। गजब स्वाद होता है इन दोनों का। मुझे बहुत पसंद है एक बार ख़त्म हो जायें तो अगले साल की होली का इन्तजार करता हूँ। खूब मेहनत लगती है इनको बनाने में। झंझट भी बहुत करने पड़ते है। सामग्रियों का अनुपात, विधि या कढ़ाई में तेल का तापमान ज़रा भी बदला नहीं कि सब छित्तर..। ओखली में थोड़ी देर पहले भिगोये हुए चावलों को कूटते-कूटते भुजाओं में दर्द हो आता है... लेकिन क्योंकि मुझे पसंद है इसलिए हर साल बनाती हैं। इधर कुछ दिनों से मेरा गला खराब चल रहा था। इसलिए पत्नी के बनाए हुए दही-बड़े बस चखे भर थे... लेकिन माँ के हाथ की बनी हुयी, हींग-जीरे के तड़के वाले खूब खट्टे रायते में डूबी हुयी चंदियाँ... अपने आपको कैसे रोकूँ.. छक के खायीं। 

अभी ढ़ाई महीना हुआ डैडीजी को सेवानिवृत हुए। कानपुर से रिटायर हुए थे। फेयरवेल पार्टी में हम दौनों भाईयों को भी बुलाया गया। खूब सारी बातें की गयीं डैडीजी के बारे में... माहौल थोड़ा सेंटीमेंटल हो लिया था। नौकरी के साथ-साथ काफ़ी इज्जत कमाई है डैडी जी ने

सोचता था हर महीने घर जाया करूँगा... पर देखो त्यौहार पर भी नहीं जा पाया। होली के अगले दिन बेटे का पेपर था। "कोई बात नहीं बेटा, फुर्सत से आ जाना" - फोन पर डैडी जी की मायूसी साफ़ महसूस हुयी
माँ-बाप के बारे में लिखना कितना मुश्किल होता है.. आज लिखने बैठा तो समझ आ रहा है... बार-बार जी भर आता है.. !!! 

12 comments:

  1. ....nice blog, sir ji..
    How worsed was that for me & for my family..because we hadn't have any chance to celebrate Diwali & Holi...
    Yaaadd aaata hai Film 'Naaam' ka wo gana..'Chithhi aayi hai'...ki wo chand line ..pankaj udhas ke mukh se...
    Tooone paisa bahut kamaya...
    isss paise ne desh chhudaya..
    aaaaja umar bahut hai chhoti..
    apne ghar mein bhi hai roti....

    ReplyDelete
  2. Very sensitive and heart touching Article....Shailendra....keep it up.....

    y don't u try in news paper and magzines too.....


    Rajni

    ReplyDelete
    Replies
    1. hi Rajni,
      Thanks for appreciation. Friend's comments act like oxygen to a blogger. Have you read my other posts in this blog ?

      Delete
  3. Excellent !

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छे शैलेंद् ! ये बहुत ही दिल को छू लेन वाली कहानी है

    ReplyDelete
  5. तुम्हारी लेखनी में एक विशेषता है, वो यह कि इसमें हमारे बिलकुल दिल के क़रीब से जुड़े एहसास अपनी पूरी सादगी और बिना किसी लाग-लपेट के साथ पन्नों पर उतर जाते हैं. तुम्हारा यह संस्मरण पढ़ कर आँखें नम हो गयीं. अपने माता-पिता और अपनी मिट्टी की एहमियत दुनियाँ की सबसे कीमती चीज़ें हैं, लेकिन अमूमन हमें यह बात तब समझ में आती है जब हम ज़िन्दगी की जद्दो-जहद में खुद को बिलकुल अकेला पाते हैं या जब हमें बुढ़ापा आ घेरता है!

    ReplyDelete
    Replies
    1. तवज्जो के लिए शुक्रिया.. पवन

      Delete
  6. Replies
    1. thanks Mandal ji,
      Also read my other posts in this blog... :)

      Delete
  7. बहुत ही दिल को छु लेने वाला लेख है सर, सच में माँ का हाथ का कुछ भी बना हुआ इतना स्वयाद होता है , इसका बाया नहीं किया जा सकता ! मे आप कि भावना का समाना करता हूँ
    आप को भी मेरे तरफ से ढेर साडी सुभ्कामाने नव वर्ष पर!

    आप का अपना
    मुन्ना भाई

    ReplyDelete
  8. bahut accha .. heart touching ..
    bhai purane din yaad aa gaye jeb main bhi college se ghar aaya kerta tha .. exactly not same but very similar ..


    Rakesh Gupta

    ReplyDelete
  9. बहुत ही भावनात्मक लेख लिखा है आपने. पड़ कर आँखें नाम सी हो गयी. लेख की अंतिम पंक्तियों मैं आपका माता-पिता के प्रति शनेह और सम्मान झलकता हुई. बहुत ही अच्छा लिखा है आपने.....


    -Tejendra

    ReplyDelete